कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि हर चुनाव एक चुनौती होता है। यह उपचुनाव सरकार के लिए चुनौती है। सरकार को एक साल पूरा हुआ नहीं। इतनी जल्दी जनता का मोह भंग हो जाए, यह पहली बार देखा है। भाजपा की सरकार को लोग आईना दिखा देंगे। बीजेपी को लगता है कि वह सरकार के काम के दम पर जीत जाएगी। वह गलतफहमी में है।जयपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा- जल जीवन मिशन का काम ठप पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास के काम तक ठप पड़े हैं। वित्तीय संकट पैदा हो रखा है। सरकार में प्रशासन यहां खींच रहा है, बाबू वहां खींच रहा है।संगठन कुछ बोल रहा है, सरकार कुछ बोल रही है। सत्ता के कई केंद्र बन चुके हैं। उसमें लोग जूझ रहे हैं। उसका नुकसान लोगों को हो रहा है। राजस्थान में हमारे सातों उम्मीदवार मजबूत हैं, हम चुनाव जीतेंगे।भारतीय जनता पार्टी को अपनी चिंता करनी चाहिए। अब तक जो शासन दिया, आंकड़ों के साथ चर्चा करनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने कितना काम किया, उसका तुलनात्मक विवरण दें।