देश के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम की धमकी लगातार 15वें दिन भी जारी रही। सोमवार को इंडियन एयरलाइंस की 60 से अधिक फ्लाइट्स को बम ब्लास्ट की धमकी मिली।धमकी के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-कोलंबो AI 281 फ्लाइट की कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 108 पैसेंजर्स और 8 क्रू सवार थे। फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन खबर झूठी निकलीं।बीते 15 दिनों में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है। सभी फर्जी पाई गईं। आज मिली धमकियों में एअर इंडिया-इंडिगो 21-21 फ्लाइट, विस्तारा की 20 फ्लाइट शामिल हैं।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकियां दी गईं। इसके बाद तय प्रोटोकॉल फॉलो किया गया और सिक्योरिटी कदम उठाए गए।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं