सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा में किस दल का विधायक है यह देखकर बजट देती थी। हमने सभी 200 विधानसभाओं में समान रूप से बजट दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर काम करते हैं। हमारी सरकार राजस्थान के 8 करोड़ लोगों के लिए काम करती है।सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व कार्यशाला के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा हमारी सरकार को बने हुए 10 महीने हुए हैं, लेकिन इन दस महीनों में हमने जो वादे जनता से किए थे, एक-एक वादे को हमने पूरा किया है। राजस्थान के लोग कहते थे क्या कभी पेट्रोल के दाम कम होंगे, लेकिन ये इतिहास है कि हमने 6.42 पैसे पेट्रोल पर और 7.57 पैसे डीज़ल पर कम किए हैं।इसके अलावा 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा हो। किसानों की सम्मान निधि बढ़ानी हो, फसलों पर MSP बढ़ानी हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी हमने 15 प्रतिशत बढ़ाया है। आंगनबाड़ी सहयोगनियो का अनुदान भी हमने बढ़ाया है। घुमंतु और अर्द्ध घुमंतू लोगों को पट्टा देने का काम भी हमने किया है।