राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में कई नेताओं के बगावती रुख सामने आए. हालांकि, बीजेपी बागी नेताओं को मनाने में कामयाब रही. वहीं, कांग्रेस के नरेश मीणा ने बगावती तेवर दिखाते हुए देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के एक बयान से सियासत और गरमा गई है. रविंद्र भाटी ने कहा कि सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. सभी दल अपने अपने प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने उनसे सहयोग मांगा तो वे भी चुनाव प्रचार करेंगे. चौरासी और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय के समर्थन में प्रचार को लेकर कहा कि चौरासी विधानसभा सीट पर आदिवासी पार्टी के समर्थन में यदि आवश्यकता हुई और समर्थन मांगा तो वे जरूर जाएंगे.वही देवली उनियारा को लेकर कहा कि छात्र राजनीति से निकले नरेश मीणा ने नामांकन किया है. यदि वे समर्थन मांगेगे तो वे जरूर इस पर समर्थन देंगे, क्योकि छात्र राजनीति से आए युवा विधानसभा में पहुंचेंगे तो राजनीति के साथ प्रदेश के विकास को भी मजबूती मिलेगी. ऐसे में निर्दलीयों के लिए चुनाव प्रचार करने के संकेत निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह ने दिए है. ध्यान देने वाली बात है कि नरेश मीणा का "5 पांडव" वाला एक पोस्टर सामने आया था. जिसमें वह राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद के साथ दिखाया गया है.