भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। पीएम मोदी और सांचेज रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद दोनों नेता टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन करेंगे।इस कार्यक्रम में में देश के 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन के मौके पर पीएम इन मेहमान कारोबारियों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद मोदी और सांचेज वडोदरा के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस के यूजीन (कुलीन) हॉल में लंच करेंगे।पीएम भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट 1094 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है। इस प्रोजेक्ट में 24 बड़े और 254 छोटे ब्रिज, 3 रोड ओवरब्रिज और 30 अंडरब्रिज शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट से कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े 200 करोड़ के विकास कार्यों की भी घोषणा करेंगे, जिसके तहत गुजरात के पोरबंदर जिले के मोकरसागर में कर्ली रिचार्ज जलाशय को विश्व स्तरीय टिकाऊ इकोटूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। इस तरह मोदी पीएम दिवाली से पहले गुजरात वासियों को विकास कार्यों की ये ढेरों सौगात देंगे।