बूंदी
फ़रीद खान
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी किया गिरफ्तार चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद
बूंदी। कोतवाली पुलिस ने बूंदी शहर के मालन मासी बालाजी के सामने रोड से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बूंदी शहर में मालनमासी बालाजी के सामने रोड से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चोरी का खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी तेजपाल ने बताया कि 21 अगस्त को फरियादी विजय सुवालका निवासी विकास नगर बून्दी ने रिपोर्ट पेश की, कि मालनमासी बालाजी मन्दिर के सामने में मोटरसाइकिल को खड़ी करके मन्दिर गया था तथा मन्दिर से वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली और मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इस पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोर व मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की। थाने से गठित पुलिस टीम द्वारा बूंदी शहर के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मोटरसाइकिल चोरी में सर्लिप्त एक आरोपी शिवप्रकाश पुत्र बजरंगलाल उम्र 24 साल निवासी श्योपूरिया की बावडी नैनवा रोड बूंदी थाना सदर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया जा चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जावेगा। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।