आबूरोड सदर पुलिस ने छह हजार लीटर वॉश किया नष्ट

- भक्योरजी गांव में की कार्रवाई, चार मामले दर्ज किए

आबूरोड (सिरोही)। कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री की रोकथाम को चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड सदर थाने के थानाधिकारी राजीव भादू ने मय जाब्ता शनिवार को आबूरोड के समीप भक्योरजी गांव में दबिश देकर करीब छह हजार लीटर वॉश व हथकढ़ शराब बनाने में उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण नष्ट कर दिए। पुलिस ने हथकढ़ शराब के चार अलग-अलग मामले दर्ज कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया। 

...........................................