कोटा / जयपुर, / राजस्थान के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर मुलाकात करके ग्रामीण विकास में आ रही समस्याओं से अवगत कराया तथा विकास का फंड जल्द रिलीज करने की मांग की,
सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण मुरारी दिलावर सरपंच संघ राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा नवीन सीलू मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी लालाराम अण्दा  प्रदेश मंत्री महेश पटेल आर के शुक्ला   जिला अध्यक्ष करौली प्रकाश मीना जिला अध्यक्ष भरतपुर मनोज चौधरी प्रदेश सचिव लक्ष्मी कंवर सुरेन्द्र मीना  तुलसीराम नवलिया महेंद्र सिंह देवनगर सेडूराम यादव अलवर सहित अन्य कई सरपंच साथ थे वार्ता में जिन मुख्य मुद्दों पर बात हुई उसमें नरेगा सामग्री का राज्य मद का बकाया 370 करोड रुपए रिलीज करने, राज्य वित्त आयोग वित्त वर्ष 2022-23 का बकाया 60 करोड़ केंद्र से आया हुआ 15 वे  वित्त आयोग का 800 करोड रुपए जल्द रिलीज करने की बात हुई इसके अलावा राज्य वित्त आयोग वित्त वर्ष 2023-24 का बकाया 1800 करोड रुपए भी जल्द रिलीज करने की मांग की गई वहीं पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में 10 लाख तक की स्वीकृति निकालने के आदेश तथा मस्टरोल में आ रही परेशानियों को दो-तीन दिन में दूर करने की बात कही वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत सरपंचों का कार्यकाल नहीं घटाने व जिन सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है वहां पर प्रशासक नहीं लगाकर वर्तमान सरपंचों को ही अधिकार दिए जाने पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है मैं आपकी बात मुख्यमंत्री से करा सकता हूं इस पर सरपंच संघ के सभी पदाधिकारी ने मांग रखी कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सरपंचों की मुलाकात करवाई जाए इस पर मंत्री मदन दिलावर ने शीघ्र मुलाकात करने का आश्वासन दिया बाकी समस्याओं के निदान के लिए अगले सप्ताह में अधिकारियों के साथ सरपंचों की बैठक करने के लिए पंचायत राज सचिव डॉ जोगाराम को निर्देश दिए इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई