कोटा! कोटा मे दीनू बंजारा की भाजपा केशवपुरा मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति से केशवपुरा ट्रेवल्स एसोसिएशन के व्यापारियों में उमंग व उत्साह है व्यापारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया और एक दूसरे की मिठाई खिला कर बधाई प्रेषित की। केशवपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष व नवनियुक्त अध्यक्ष भाजपा केशवपुरा मंडल दीनू बंजारा का केशवपुरा ट्रेवल्स एसोसिएशन के व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर भव्य आतिशी स्वागत अभिनंदन किया। स्वागतकर्ताओ में प्रमुख रूप से, विनोद अरोड़ा (पम्मी,) सोनू सिंह,अजय कुमार भीमराज बंजारा, भुवनेश राठौर,विकास बंजारा, आकाश मुकेश,नीरज आदि व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें..!!
दीनू बंजारा की भाजपा केशवपुरा मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति से केशवपुरा ट्रेवल्स एसोसिएशन के व्यापारियों में उमंग व उत्साह
