श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार वाहन चोरी गैंग के खुलासा हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ चलाया जा रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 शहर बाड़मेर मे बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी घटनाओ को गम्भीरता से लिया जाकर वाहन चोरी गैंग की दस्तयाबी हेतु विशेष टीमो का गठन किया गया।

 श्री रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन मे श्री लेखराज नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, श्री महिपालसिंह स.उ.नि. प्रभारी डीसीआरबी, श्री प्रेमाराम हैड कानि. प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व मे विशेष टीमो का गठन किया गया।  

 विशेष टीमो द्वारा शहर बाड़मेर मे वाहन चोरी हुए प्रकरणो के घटनास्थल पर पहुंच आस पास के करीब 200 कैमरो के फुटेज खंगाले जाकर आसूचना संकलन व तकनिकी सहायता से निगरानी रखी जाकर संदिग्धो की पहचान की गई।

 जिला डीएसटी टीम व थाना कोतवाली टीम द्वारा पर्वतसिंह राजपुत निवासी फुलिया पुलिस थाना म्याजलार जिला जैसलमेर, गोविन्द विश्नोई निवासी धोली नाडी पुलिस थाना गुड़ामालानी, साहिल उर्फ साले मोहम्मद मुसलमान निवासी वली की ढाणी, जसे का गांव पुलिस थाना शिव व जगदीश कुमार मेघवाल निवासी गिरल पुलिस थाना शिव को दस्तयाब किया गया।

 टीमो द्वारा दस्तयाब संदिग्धो से गहनता से पूछताछ की गई तथा आपराधिक पृष्ठभूमि की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।  

 दोराने पूछताछ मुलजिमानो द्वारा शहर बाड़मेर मे विभिन्न स्थानो से मोटर साईकल चुराना स्वीकार किया।  

 मुलजिमानो द्वारा नवरात्रि मे गरबा आयोजन स्थलो पर भीडभाड होने से रात्रि मे मोटर साईकले चुराने की करीब 7 वारदातो को अंजाम दिया। 

 मुलजिमानो की निशादेही से विभिन्न स्थानो से अब तक 16 चुराई गई मोटर साईकले बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा कस्बा बाड़मेर, चौहटन व गुजरात राज्य से मोटर साईकल चुराना स्वीकार किया है।

 बरामद दुपहिया वाहन मे 14 कस्बा बाड़मेर, 1 कस्बा चौहटन व 1 वाहन गुजरात से चुराना बताया है।

 मुलजिम पर्वतसिंह गैंग का मुख्य सरगना है जो चुराई हुई मोटर साईकले ग्रामीण ईलाको मे सस्ते दामो मे बेचता है। 

 मुलजिमानो द्वारा ऐश मोज के लिए दुपहिया वाहन चोरी करना बताया है। आरोपी गोविन्द शहर बाडमेर मे जीएनएम कोर्स कर रहा है।

 दस्तयाब आरोपियो से गहन पूछताछ की जा रही है, चोरी की ओर वारदाते खुलने की सम्भावना है।

 बाड़मेर पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस के ध्येय ‘‘अपराधियो मे भय व आमजन मे विश्वास‘‘ की तर्ज पर अपराधियो के विरूद्व लगातार सख्त कार्यवाही की जाकर अपराधो पर अंकुश लगाया जा रहा है। 

विशेष भूमिका :- डीएसटी टीम के श्री प्रेमाराम हैड कानि. 586 व श्री जालमसिंह कानि. 980 की विशेष भूमिका रही है। 

गिरफ्तार मुलजिमान

1. पर्वत सिंह पुत्र छुगसिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी फुलिया पुलिस थाना म्याजलार जिला जैसलमेर। 

2. गोविन्द पुत्र राजुराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी धोली नाडी पुलिस थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर।

3. साहिल उर्फ साले मोहम्मद पुत्र सावन खां जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी वली की ढाणी, जसे का गांव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर।

4. जगदीश कुमार पुत्र सरूपाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी गिरल पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर