प्यारी बेटी अभियान के तहत पार्षद संजय रेठुदिया ने वार्ड में तीन बालिकाओं के परिजनों को 1100 रू. दिए यह राशि पार्षद संजय रेठुदिया वार्ड मे जब भी किसी लड़की का जन्म होता है तो उसके माता पिता को दी जाती है कि वार्ड में किसी भी परिवार में बच्ची जन्म होने पर उन्हें यह राशि दी जाती हैं यह अभियान काफी सालों से चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत काफी बच्चों को 11-1100 की राशि दी गई इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप पिलाई गई और गर्भवती छात्र एवं किशोरियों के आयरन की गोली खिलाई गई जिससे खून की कमी दूर होती है इस मौके पर आशा सीता सिंह चौहान एवं महिला एवं पुरुष मौजूद थी सीता सिंह चौहान ने पार्षद का आभार जताया है
वार्ड मे बेटी के जन्म पार्षद संजय रेठू दिया प्यारी बेटी अभियान के तहत परिवार को देते है 1100 रुपय की राशि
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_24830fd5623489dd7a347bf3203b8479.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)