उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक मस्जिद गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में सात पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था बाड़ाहाट इलाके में बनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है।हालांकि, जिला प्रशासन ने साफ किया कि मस्जिद पुरानी है और मुस्लिम समुदाय के लोगों की जमीन पर बनी है। प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग लगा दी। इसे हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। थोड़ी जद्दोजहद के बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने जब बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई।अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हालात बिगाड़ने की साजिश के तहत पुलिस पर पथराव किया गया।उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पथराव की घटना को गंभीरता से लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब शहर में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है। पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। मस्जिद के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।