देश में विमानों में बम की धमकी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर की 85 फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इनमें से 20 फ्लाइट एअर इंडिया, 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की हैं।एक दिन पहले 23 अक्टूबर को ही इन धमकियों को लेकर आईटी मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी।सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से पूछा था कि इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए आपने क्या किया है। ये जो हालात हैं, उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे रहे हैं।पिछले 11 दिनों में ही 255 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकियों के चलते एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं