दिवाली के मौके आप अपने चाहने वालों को ₹3000 रुपये से कम में आने वाले कई टेक गैजेट्स गिफ्ट में दे सकते हैं। आप चाहें तो ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही ईयरबड्स और पावरबैंक भी अच्छा ऑप्शन है। यहां तीन हजार से कम में आने वाले कुछ बेस्ट टेक गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं।

दिवाली के मौके पर हर कोई अपने चाहने वालों को कुछ न कुछ गिफ्ट करता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसे दिवाली टेक गिफ्ट तलाश रहे हैं, जो कम कीमत में मिल जाएं और अच्छे भी हों, तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे टेक गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें 2000 से 3000 रुपये के बजट में खरीदकर अपने चाहनों वालों को दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं

JioPhone Prima 2 4G

दिवाली के मौके पर अगर आप अपने पिताजी के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट तलाश रहे हैं तो उनके लिए JioPhone Prima 2 4G फीचर फोन अच्छा हो सकता है। यह फोन भले ही कीपैड है, लेकिन काम सारे एंड्रॉइड वाले ही करता है। इसमें 4G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में आप वॉट्सऐप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकते हैं। इसमें जियो सिनेमा और जियो सावन भी चलता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।