जयपुर में एक युवक ने 10 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। जो इसी बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर रहता था। मृतक के परिवार ने कुछ परिचितों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही मुहाना थाने में दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज करवाया है।मृतक चंद्रभान जाट (28) निवासी हिंडौन 29 तारीख को शाम करीब 6.10 बजे के लगभग बिल्डिंग से कूदा। जैसे ही गिरा जोर की आवाज आई।आवाज आने पर शोर के कारण लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर सिर के कई टुकड़े इधर उधर फैल गए। इसे देख लोगों की चीख निकल गई। पुलिस को सूचना दी गई।मुहाना थाने के सीआई मदन लाल ने बताया शुक्रवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे पुलिस कंट्रोल से एक युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम आमोर अपार्टमेंट पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। इसके बाद शव को एमजीएच अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। शनिवार दोपहर परिवार की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।