श्री वशिष्ट सेवा संस्थान आसोतरा के संयुक्त तत्वाधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा में महिला संशाक्तिकरण विधिक जागरुकता शिविर, व निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह श्री निर्मल कुटीर आसोतरा में श्री आचार्य महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मलदास जी महाराज के पावन सानिष्य में एवंम श्री एम. आर. सुधार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम्‌ जिला शेसन न्यायधिश बालोतरा मुख्य अतिथि एवम श्री हुकमसिंह राजपुरोहित न्यायधिश पोक्सो बालोतरा की अध्यक्षता व श्री सिद्धार्थ दीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला शेसन न्यायधीश बालोतरा के विशिष्ट आतित्थय मे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत 25 जिलाई मशीने जरूरतमंद महिलाको को भेट की गयी इस मौके पर उपस्थित जन समुह को संबोधित करते हुए विधिक सेवा के निःषुल्क कानूनी सलार अपराध पीड़ित को मुआवजा लोक अदालतों का आयोजन, महिला बच्चे और दिव्यांग को न्यायिक सलाह प्रदान कि तथा श्री वशिष्ठ सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे मानव कल्यान कार्यो की सराहना करते हुए संस्थान के उतरोतर प्रगति की शुभकामनाए की महंत आचार्य श्री निर्मलदास जी महाराज ने श्री वशिष्य सेवा संस्थान के कार्यो यथा आंखों का शिविर, बालिकाओ को पाठ्य सामग्री व उनी वस्त्र वितरण और समय समय पर गरीब तबके को आर्थिक सामाजिक सहयोग संस्थान द्वारा किया जाता है।

साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रशसा करते हुए माननीय न्यायधिश महोदय द्वारा अपना अमूल्य समय निकाल कर संस्थान परिसर में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व न्यायधीश पोक्सो जिला बालोतरा ने बालसरक्षण एवम इस तरह महिला सशकिकरण हेतु सीलाई मशीन वितरण करने के कार्यों की सराहना की 

कार्यक्रम वशिष्ट अतिथि सचिव विधिक सेवा एवं ADJ श्री सिद्धार्थदीप ने महिला एवं बालिकाओ को साईबर, क्राइम के बारे में बताते हुए मोबाइल से होने वाले दुरउपयोग और स्थान के कात्रों की प्रसंशा करते सभी का आभार जताया। श्री वशिष्ट सेवा संस्थान की तरफ से श्री मुकनसिंह प्रधान सीवाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री गिरघारीलाल सीया, उपाध्यक्ष श्री शंकरसिंह सिणेर बाबुसिंह सीया, शैतानसिंह मनणा,

उत्तमसिंह कुंडल किशनसिंह बालेरा कान्तिलाल मनणा जालमसिंह बालेरा जबरसिंह पादरु केवलसिंह इंद्राणा कृष्णसिंह बालसिंह हरिसिंह राठौड़ बस्तीसिंह एवम् ग्रामीण क्षेत्र से महिलाऐ व गणमान् नागरिक उपस्थित रहे। सचालन भगवानसिंह फुलासर एवं थानसिंह सराणा ने किया।