बूंदी। शहर के पावर हाउस फीडर से जुड़े क्षेत्र बाहरली बूंदी, लंका गेट रोड, बायपास रोड, हरिजन मोहल्ला, गुरु नानक कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, तलाई मोहल्ला आदि क्षेत्र की विधुत सप्लाई बुधवार को सुबह 9 से 1ः30 बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते 33केवी नोताडा और 33 केवी घाट का बराना लाइन की विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह 12 बजे से दोपहर के 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे जुड़े नोताडा, गेंडोली, झालीजी का बराना, पापड़ी, बड़ाखेड़ा और घाट का बराना से जुड़े सभी गांव की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।