दिनांक 21.10.2024 को सांय 3-4 बजे तालाबगांव बूंदी मे मुस्लिम समाज का जुलुस निकल रहा था जिसमे मुस्लिम समाज के लोग चादर व झण्डे लेकर निकल रहे थे उसमे से कुछ लोगो द्वारा हिन्दू धार्मिक स्थलों का टारगेट करते हुये अलग अलग स्थान पर पत्थर फैके गये जिसमे राधाकृष्ण का मंदिर लाल बाई का मन्दिर पर पत्थर फैके गये। हिन्दू देवी देवता को गाली निकाली गयी। धार्मिक पताका को जलाकर उस पर बाथरूम किया गया और धर्म विरोधी नारे भी लगाये गये हिन्दूओ को गाली देते हुये धर्म परिवर्तन न करने करवाने की धमकी दी उस समय संघ कि शाखा लगी हुई थी मुसलमानो द्वारा पत्थर फैकने से एक बच्चा चिन्टू मीणा के बोट लगी गांव कि शाखा को व मन्दिर को उडाने कि धमकी दी पूर्व गे गी मुस्लिम धर्म के लोगो द्वारा इस तरह कि घटना कारित कि जा चूकी है तालाबगांव ने मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा हिन्दू समाज को यहा से हटाकर हम यहा पर अतिक्रमण करते हुये पूरा मुस्लिम समाज को बसायेगे। और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये मुस्लिम समाज द्वारा तालाबगांव मे सिवाईचक भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाया जावे।