बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बाड़मेर शहर में मिठाई के डिब्बों के माध्यम से नवो बाड़मेर में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं स्वच्छता अभियान का संदेश घर-घर पहुंचेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सोमवार को मिठाई के डिब्बों पर स्टीकर चस्पा कर इसकी शुरूआत की।
बाडमेर शहर में चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभिनव पहल के तहत काफी समय से स्वच्छता गतिविधियां जारी है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ आमजन भी खासी भूमिका निभा रहे है। इसके तहत जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल ने घर-घर तक मिठाई के डिब्बों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश पहुंचाने एवं नवो बाड़मेर में भागीदारी निभाने का प्रयास किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने उनकी इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से आमजन तक बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश पहुंचेगा। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल, बाड़मेर टीम के सुरेश जाटोल उपस्थित रहे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसवंत गौड़ ने इस नवाचार की सराहना करते हुए आमजन से नवो बाड़मेर में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।