स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत 'एक - दो,एक दो ;नशे की लत को छोड़ दो''खुद को होश में लाओ;नशे को कभी हाथ न लगाओ'जैसे स्लोगनों व प्रेरणा के माध्यम से नशा-मुक्ति सम्बंधित स्लोगन दीवारों पर लिखें व ग्रामीणों को तम्बाकू युक्त लाल मंजन,जर्दा गुटखा बीड़ी सिगरेट दारू आदि नशीलें पदार्थों के सेवन से होने वालें नुकसानों के बारें में बताकर इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित किया।