विधिवत पूजा अर्चना के बाद चांद देखकर खोला सुहागिनों ने व्रत

करवा चौथ का व्रत कर की पति की दीर्घायु की कामना 

बूंदी। सुहागिनों ने करवा चौथ के पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना कर व्रत चांद देखकर खोला। सालभर में महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व सबसे बड़े त्यौहार के रूप में आता है। पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए महिलाएं यह व्रत करती है। शाम से ही महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सामूहिक रूप से पूजा के आयोजनों में लगी रही। जिले के सभी भागों में महिलाओं ने अपने अपने समूह बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की व पति की दीर्घायु की कामना करते हुए चांद निकलने पर अर्घ्य चढ़ाया और पानी पीकर व्रत खोला। पूजा अर्चना के बाद घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उपहार भेंट किए। खोट रोड़ स्थित मातारानी श्री वैष्णोदेवी मन्दिर परिसर में पंजाबी समाज की महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा सामूहिक रूप से की। सर्वप्रथम करवा चौथ की कहानी सुनाई गई। इसी बीच पूजा की थाली को सात बार पूरी महिलाओं ने एक दूसरे को पकड़ाते हुए पूजन पूर्ण की ततपश्चात गणेश जी की कथा व पूजा वन्दिता चतुर्वेदी, साधना चतुर्वेदी ने संपन्न करवाई। यह जानकारी मंदिर पुजारी पं. संदीप चतुर्वेदी ने दी। इसी प्रकार माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, सोनी समाज, ब्राह्मण समाज, कुमावत समाज एवं अन्य समाज की महिलाओं ने भी अपने अपने रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर करवा चौथ का व्रत खोला।