राजस्थान में रात को सर्दी बढ़ने के साथ अब दिन में गर्मी का असर भी थोड़ा कम होने लगा है। श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में दिन के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। सीकर और माउंट आबू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।शेखावाटी एरिया में रात का तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली बर्फबारी का असर प्रदेश में दिखेगा। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू के अलावा सीकर में दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, चूरू में रात में तापमान कम होने से यहां लोग गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं।चित्तौड़गढ़, उदयपुर, हनुमानगढ़, जालोर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा में भी रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है। यहां भी रात में अब सर्दी का दौर शुरू हो गया।