गूगल ने भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन को कंपनी का चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है। इससे पहले वे कंपनी में गूगल सर्च असिस्टेंट जियो एड्स कॉर्मस और पेमेंट प्रोडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर थे। वे पिछले 12 साल से गूगल में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गूगल में चीफ टेक्नोलॉजिस्ट बने प्रभाकर ने आईआईटी मद्रास से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।
गूगल में लीडरशिप लेवल पर बड़े बदलाव की खबर है। सर्च इंजन कंपनी ने भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन को नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर नियुक्त किया है। राघवन से पहले यह जिम्मेदारी Nick Fox संभाल रहे थे। इससे पहले प्रभाकर राघवन गूगल सर्च, असिस्टेंट, जियो, एड्स, कॉर्मस और पेमेंट प्रोडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर थे।
प्रभाकर राघवन को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राघवन गूगल में पिछले 12 सालों से टीम लीड कर रहे हैं। अब वे कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट पद संभालेंगे। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राघवन सीधे सुंदर पिचाई को रिपोर्ट करेंगे।