होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने देश भर में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में Honda Elevate की पेशकश करके भारतीय सशस्त्र बल के सदस्यों को एक तोहफा दिया है। डायमेंशन की बात करें तो ये 4312 मिमी लंबी 1790 मिमी चौड़ी 1650 मिमी ऊंची होने साथ 2650 मिमी व्हीलबेस और 220 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस में उपलब्ध है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने देश भर में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में Honda Elevate की पेशकश करके भारतीय सशस्त्र बल के सदस्यों को एक तोहफा दिया है। कंपनी ने कहा कि Honda City और Amaze के साथ सीएसडी स्टोर्स में Honda Elevate की उपलब्धता प्रीमियम ऑटोमोटिव समाधानों के साथ सशस्त्र बल समुदाय की सेवा के लिए कंपनी के समर्पण पर जोर देती है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा-
Honda Elevate में क्या खास?
Honda Elevate एक एक बोल्ड और मस्कुलर डिजाइन का दावा करती है, जिसे 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक शक्तिशाली 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है।
डिजाइन और डायमेंशन
डायमेंशन की बात करें, तो ये 4312 मिमी लंबी, 1790 मिमी चौड़ी, 1650 मिमी ऊंची होने साथ 2650 मिमी व्हीलबेस और 220 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस में उपलब्ध है। ये ग्राहकों को बहुत किफायती मूल्य पर ADAS सुरक्षा तकनीक के साथ CVT ऑटोमैटिक और MT ट्रांसमिशन की सुविधा के साथ विकल्पों की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करती है।