दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-196 को शुक्रवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार सुबह बताया कि देर रात 1:40 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।सभी 189 पैसेंजर्स को बाहर निकालकर फ्लाइट की इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई गई, जिसमें सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम की फर्जी सूचना देने वाले की पुलिस जांच कर रही है।इससे पहले शुक्रवार रात को ही दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK-17 में बम की फर्जी सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया, जहां 2.5 घंटे तक जांच के बाद सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।बीते 1 हफ्ते से भारतीय विमानों में बम होने की धमकी मिलने की यह 23 घटनाएं हो चुकी हैं। सभी धमकियां फर्जी निकली हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया था। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट भी मांगी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं