बालोतरा, 18 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में आयोजित हुई।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाई जाये। बार-बार आने वाले प्रकरणों में अधिकारी गंभीरता के साथ समाधान का प्रयास करें। जरूरी नही की हर प्रकरण में परिवादी संतुष्ट हो, पर हमारा प्रयास रहे कि परिवादी को राहत मिल सके।
उन्होने जनसुनवाई के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समयबद्ध रूप से प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें। प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाये।
*जनसुनवाई में ये आये प्रकरण*
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 74 प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माण कार्य पर कार्यवाही करने, अवैध जल कनेक्शन को हटाने, घरेलू विद्युत कनेक्शन करवाने, सीमाज्ञान करवाने, सीवरेज लाइन बिछाने, क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत करवाने, कचरा पॉइंट को हटाने, विद्युत पोल हटाने, शहर के अतिक्रमण को हटाने, घुमन्तु पात्र परिवारों को पटे जारी करने के प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर जिला कलक्टर श्री यादव ने संबंधित अधिकारी को तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
*ये रहे उपस्थित*
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।