विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के भैया कृतज्ञ जयहरी ने देवास में आयोजित 35 वीं अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत विद्यालय एवं रामगंज मंडी का नाम रोशन किया| प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने बताया कि भैया कृतज्ञ ने कराटे प्रतियोगिता में प्रांत एवं क्षेत्र में भी शानदार प्रदर्शन कर अखिल भारतीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं SGFI के लिए क्वालीफाई किया| विद्या भारती जिला सचिव सतीश कुमार गौतम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूपचंद जी जैन एवं विद्यालय परिवार के सभी आचार्य,दीदियों ने भैया को बधाई प्रेषित करते हुए SGFI की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी एवं भैया के उज्जवल भविष्य की कामना की|भैया कृतज्ञ जयहरी के पिता अजय जयहरी ने बताया कि कृतज्ञ अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं बुलंद हौसलों से यह संभव कर पाया एवं भैया दिसंबर में दिल्ली में SGFI की प्रतियोगिता में भाग लेगा।

भारत विकास परिषद ने "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन"कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट कार्य के लिए आचार्य डिग्गी प्रसाद सुमन एवं आचार्या सुश्री भाविका तिवारी को उपरणा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ भैया कृतज्ञ जयहरी एवं बहिन प्रियंका नागर को उपरणा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| भारत विकास परिषद से पधारे सभी सदस्यों ने विद्यालय परिवार की तरफ से भी 35 वीं अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता भैया कृतज्ञ जयहरी को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

 कार्यक्रम भारत विकास परिषद के संजय पतीरा ने संपन्न करवाया एवं कार्यक्रम के दौरान परिषद से पदम जैन CA,पंकज सोनी,योगेश पाटनकर,पूर्वी पतीरा,रेखा सोनी,सारिका पाटनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के सभी आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे।