निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
घाव पर मरहम पट्टी लगाने वृद्ध के साथ बतमीजी एफआईआर की धमकी देने के विरोध में ज्ञापन
मंडलाचारण वासियों ने विधायक कृपलानी और उपखण्ड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
निम्बाहेडा। जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान समाजसेवी सुरेन्द्र डूंगरवाल के साथ ड्यूटी पर तैनात कंपाउंडर व डॉक्टर द्वारा कि गई अभद्रता को लेकर मंडलाचारण ग्रामवासियों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं एसडीएम विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया।
मंडलाचारण के ग्रामवासियों द्वारा विधायक श्रीचंद कृपलानी के कार्यालय पर जाकर पूर्व विधायक अशोक नवलखा व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंप कर दोषी कर्मचारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं तुरंत प्रभाव से हटाकर अन्य जगह लगाने कि मांग की गई।पूर्व विधायक अशोक नवलखा व नितिन चतुर्वेदी ने विधायक कृपलानी को इससे अवगत करवाकर कड़ी कार्यवाही करवाने का ग्रामवासियों को आश्वासन दिया।
आपको बता दे पूर्व में एसी ही घटना रात्रि में हुई थी मरहम पट्टी नहीं लगाने को लेकर मना किया था तब उल्टा पीड़ित पर ही fir करवाकर मुकदमा बनवा दिया था इसी कारण इनके हौसले बुलन्द हैं। कर्मचारी इनकी मनमानी कर राज्य कर्मचारी होने का गलत फायदा उठाया था डॉक्टर,नर्सिंग कर्मीयो द्वारा अब ऐसी ही घटना समाजसेवी सुरेन्द्र डूंगरवाल के साथ हुई हैं पहले मरहम पट्टी नहीं बांधी फिर उल्टा उनके साथ बतमीजी कर एफआईआर करने की दी धमकी।जब ऐसे सभ्य समाजसेवी के साथ ऐसी घटना होती हैं तो आम आदमी कहा जाएंगा। इसी कर्म में नगर एवं ग्रामवासियों ने निंबाहेडा जिला हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ ओर डॉक्टर को हटाने की मांग की हैं।