मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने के संकल्प से कार्य कर रही हैं। इसी दिशा में जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ होगा। इसके तहत ‘जिला स्तरीय राइजिंग जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट 24 अक्टूबर को होगी। जिसकी पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को जिला कलक्‍ट्रेट कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अधिकारियों से राइजिंग राजस्थान समिट के तहत जिले में अब तक किए गए कार्यों की विभागवार जानकारी ली। साथ ही उद्यमियों को बैठकों आदि के माध्यम से अधिकाधिक रूप से जागरूक करते हुए निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान 200 करोड से अधिक की राशि एमओयू प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए। 

 बैठक में जिला कलक्‍टर ने बताया जिले में विशेषकर उद्योग एवं वाणिज्य, रीको, खनिज, ऊर्जा, शिक्षा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों से अब तक 61 प्रस्ताव आए है। जिनमें 3577.06 करोड़ से अधिक के निवेश से करीब 7 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिले सकेगा।