ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी तक सोसायटी के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान थे। कुत्ते आए दिन लोगों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के पास का है, जो बेहद चौंकाने वाला भी है। यहां साेसायटी के बाहर मार्निंग वाक पर निकले एक निवासी को चलते ऊंट ने निशाना बना अचानक हमला कर दिया।

ऊंट के हमले में सोसायटी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग कमल दत्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास एकत्र लोगों ने उन्हें किसी तरह ऊंट के चंगुल से मुक्त कराया।

ऊंट ने जबड़े से लहूलुहान किया कान और हाथ

ऊंट ने अपने जबड़े से पीड़ित के कान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़ित के परिवार ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

सोसायटी के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के कान व हाथ में टांके आए हैं। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में डर का माहौल है।

निवासियों का कहना है कि पहले आवारा कुत्तों व गोवंशियों से ही ग्रेनो वेस्ट के निवासी परेशान थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी परेशानी का सबब बनने लगे हैं।

बंदरों के आतंक से भी लोग हैं बेहाल

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों की तरह ही कौशांबी के लोग भी बंदरों से बेहद परेशान हैं। यहां के चायल तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सितंबर माह में बंदरों के आतंक की खबर सामने आई थी। अब तक बंदरों ने दर्जन भर से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

लोगों ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन जिम्मेदारों ने लोगों की इस समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।