त्याग पत्र देने के बाद भी किरोड़ीलाल मीना का मंत्री पद से मोह खत्म होता नहीं दिख रहा है। लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कृषि मंत्री पद छोड़ने का ऐलान करने वाले मीना फिर विभाग की कमान संभालते हुए नजर आने लगे हैं। मीना ने गुरूवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और नकली उर्वरकों पर अंकुश लगाने के लिए रबी फसल की बुवाई से पहले 15 नवंबर तक विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जाए। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने इसकी विज्ञप्ति भी जारी की।खास बात यह है कि मीना विभाग का कामकाज देखने के सवाल पर लगातार दोहरा रहे हैं कि वे मंत्री पद छोड़ चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में मीना दावा तक कर चुके हैं कि इस्तीफे के साथ ही उन्होंने सरकारी गाड़ी तक छोड़ दी। साथ ही वह मंत्रालय भवन तक में नहीं बैठते। पिछले दिनों भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यह आग्रह भी किया था कि उनका इस्तीफा स्वीकार करके उन्हें तत्काल मुक्त किया जाए। हालांकि मुख्यमंत्री ने अब तक किरोड़ी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।