लाल बाग में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिले में औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसरों का होगा सृजन- प्रभारी मंत्री

कुल 100 निवेशको से 2209 करोड रू. के निवेश के एमओयू हस्तान्तरण

बालोतरा, जिला स्तरीय जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 2024 कार्यक्रम गुरूवार को राज रिसोर्ट, लाल बाग, मेवानगर में जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं प्रभारी सचिव श्री कुमार पाल गौतम के सानिध्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, प्रभारी सचिव श्री कुमार पाल गौतम एवं जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने हस्तशिल्प एवं स्थानीय उत्पादो की स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

जिला स्तरीय समिट में कुल 2234.45 करोड़ रुपए के 100 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। जिसमें टेक्सटाइल सेक्टर में 389 करोड़ रुपए के 51 एमओयू, पर्यटन क्षेत्र ( होटल एवं रिसॉर्ट) में 790 करोड़ रुपए के 12 एमओयू, अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में 266 करोड़ रूपए के 4 एमओयू, सौर ऊर्जा में 231 करोड़ रूपए के 16 एमओयू, रियल एस्टेट क्षेत्र में 41 करोड़ रूपए, पेयजल अवसंरचना विकास में 169.12 करोड़ तथा अन्य विनिर्माण, सेवा, व्यापार क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए के 15 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, प्रभारी सचिव श्री कुमार पाल गौतम एवं जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सभी निवेशकों केा स्मृति चिन्ह प्रदान किये। जिले में सबसे बड़ा एमओयू 500 करोड रुपये का शांतिलाल बलाड ने और नरेश पटौदी द्वारा नेचर्स वैली रिजॉर्ट का किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान के ध्येय को साकार करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उद्योग के विकसित होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे जिससे जिले के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्हे सुविधा मुहैया करा उनका एवं राज्य का विकास करेंगे। राजस्थान सरकार उद्योगों को आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करानें के साथ ही पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने की ओर अग्रसर है। राजस्थान सरकार का संकल्प है कि राजस्थान आर्थिक रूप से मजबूत बने, अग्रणी राज्य बने, इसके लिए प्रयासरत है।

प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम ने सभी निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार उद्योग के विकास में हरसंभव सहायता करेगी। राज्य सरकार उद्योगों के विकास एवं उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। रिफाईनरी के शुरू होने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, साथ ही नए उद्योग स्थापित होगे। जिससें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि जिले के विकास में गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग लगने से युवा व स्थानीय लोगेा को रोजगार मिलेगा। विधायक ने कहा कि रिफाईनरी एवं इससे जुडे उद्योगों के विकास से बालोतरा जिला प्रगति पथ पर अग्रसर होगा। उन्होने कहा कि सभी उद्यमी राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। राज्य सरकार हर संभव सहायता को तत्पर है।

विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने सभी उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि भजनलाल सरकार उद्योगों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। आने वाले चार वर्ष राजस्थान का स्वर्णिम काल होगा। राजस्थान सरकार ने जिले के विद्युत संरचना को मजबूत करने का कार्य कर रही है। 

इस दौरान लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं राज्य सरकार के प्रयासों से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया कि उद्योगों को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है। 

कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित, बालाराम मूढ़, राजस्थान रिफाईनरी के प्रतिनिधि जी.यू. नरसिम्हलू, बालोतरा सीईटीपी के अध्यक्ष रूपचन्द्र स्थानीय जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।