अवैध निर्माण सामग्री परिवहन करने पर नगर पालिका ने की कार्रवाई

तय सीमा से अधिक तकरीबन तीन ट्रॉली अधिक मात्रा में परिवहन की जा रही थी बजरी

नाका प्रभारी राज किशोर शर्मा ने की कार्यवाही

माउंट आबू। सिरोही जिले के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में अवैध निर्माण सामग्री परिवहन की रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और पिछले तकरीबन एक महीने से लगातार कार्यवाही का दौर जारी है जिसके चलते आज पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नाका प्रभारी राज किशोर शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए माउंट आबू नगर पालिका टोल नाके पर एक अवैध रूप से डंपर में बजरी परिवहन की जा रही थी जिसको लेकर के आज पालिका की टीम ने कार्रवाई की और मौके पर तकरीबन नो ट्रोली बजरी को जप्त करने की कार्रवाई

 की गई।