राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर नें कोटा में गुरुवार अपराहन में पत्रकारवार्ता संबोधित की एवं वार्ता से पूर्व में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें उनका पार्टी दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया।
स्वागत संबोधन में शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के एवं प्रदेश में भजनलाल जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश के हित में प्रतिदिन जन जन को लाभ पहुचाने की दृष्टि से योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। जिसमें युवा , किसान, महिला एवं वरिष्ठजन के हित में सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में अनेको योजनायें लागू की जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
ऊर्जाराज्य मंत्री हीरालाल नागर ने वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने शिक्षित - अशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए अभियान प्रारंभ किया है। उन्होंने बताया कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में युवाओं के सपनों को साकार करने का काम राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रथम प्रतिबद्धता से कर रही है।
नागर ने कहा कि पूरे 5 साल तक कांग्रेस की गहलोत सरकार कुर्सी युद्ध में व्यस्त रही, उसने राजस्थान को सभी क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया, कांग्रेस के कार्यकाल में नौजवानों को नौकरी देने की कोई योजना तक नहीं थी । गहलोत सरकार की ज्यादातर भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक की भेंट चढ़ी, जिनके अपराधियों को वर्तमान भजनलाल सरकार अभी तक चुन - चुन कर पकड़ रही है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक से जुड़े बड़े-बड़े माफिया अब तक पकड़े जा रहे हैं, पेपरलीक में मछली ही नहीं मगरमच्छ भी पकडे जा रहे हें। कांग्रेस सरकार की 17 भर्ती परीक्षाओं में से पेपर लीक हुए उनमें से 8 परीक्षाएं रद्द भी हुई जिसमें 50 हजार से ज्यादा भर्तियां गहलोत सरकार को रद्द करनी पड़ीं थी ।
राज्य मंत्री नागर में कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में साल पूरा होने तक विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में नौकरियां दे रही है । साल के अंत तक नौकरी देने के आंकड़ों को एक लाख से पार कर लिया जाएगा । इसी के साथ सरकार ने अगले 2 साल तक के समय के लिए भर्ती कैलेंडर भी बना लिया है।
ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने बताया राजस्थान सरकार ने स्किल डेवलपमेंट और उद्योगों के साथ एमओयू करके राजस्थान में रोजगार के बड़े अवसर उत्पन्न करने की दिशा में प्रभावी कार्य कर रही है। इस हेतु बजट प्रावधान किए गए हैं तथा लगातार बड़े उधोगपतियों से संपर्क कर एम ओ यू के द्वारा प्रयत्न किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें प्रोत्साहन एवं उनकी समस्या समाधान के निस्तारण के लिए व्यापक कार्य योजना से काम कर रही है। स्टेट स्किल पॉलिसी, अटल इंटर्नशिप प्रोग्राम, स्टार्टअप आदि की इक्विटी फंडिंग के द्वारा 100 करोड रुपए का फंड देने की घोषणा भी ऐतिहासिक निर्णय है । इसी के साथ सी ई टी पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत का मानदंड तय किया गया है , वहीं माईनस मार्किग को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। जो कि अपने आप में अभूतपूर्व है।
नागर ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 70 संवर्गों में तिथिवार भर्ती घोषणा की है जो युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक होगी, पिछले 20 वर्षों में पहलीवार चतुर्थश्रेणी और वाहन चालकों की भर्ती होनें जा रही है। जो की विजन आफ यूथ एवं भजनलाल सरकार की युवानीति 2024 की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार 1 लाख 11हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियां की विज्ञप्तियां जारी कर चुकी है , जिसमें 32 हजार से अधिक को पदस्थापित भी किया जा चुका हैं। नागर ने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में चार लाख सरकारी नौकरियों और 6 लाख लोगों को स्किल के साथ रोजगार देने के लक्ष्य से कार्य कर रही है । जो की राजस्थान के इतिहास में रोजगार सृजन का सबसे बड़ा अभियान होगा तथा राजस्थान के युवा वर्ग की उन्नति और विकास के लिए भाजपा की भजनलाल सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है ।
नागर ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार पहली सरकार है जो लगातार अपने बजट घोषणाओं और चुनावी घोषणापत्र की घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है तथा 55 से 60 प्रतिशत वायदों को पूरा किया जा चुका है।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर नें राजस्थान में भाजपा सरकार के दौरान बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि राजस्थान को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाला प्रदेश बनायेंगे। सरकार के द्वारा राईजिंग राजस्थान में सबसे ज्यादा एम ओ यू , विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में ही रहे हैं। अभी उत्पादन 19 हजार मेगावाट के लगभग है, इसे बडा कर 32 हजार मेगावाट उत्पादन दर पहुचानें के लक्ष्य से काम कर रहे हैं। बिजली की कीमतें नहीं बढें इस तरह की कोशिशें भी सरकार कर रही है।
नागर नें आरोप लगाया कि गहलोत सरकार नें मंहगी बिजली खरीद के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया, राजस्थान को घाटे में डुबाया , जिसके कारण भारी कर्ज के तले बिजली कंपनियां दबी हुई हैं, इन्हे घाटे से बाहर निकालनें में सरकार लगातार ठोस प्रयास कर रही है।
मंत्री हीरालाल नागर नें भारत सरकार के द्वारा किसानों की फसलों की न्यूनतम फसल खरीद दर में वृद्धि का स्वागत करते हुये, भाजपा सरकार को किसान हितैसी एवं युवा वर्ग हितैसी बताया ।
इस दौरान मंचस्थ ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा, उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक के पी सिंह थे। पत्रकारवार्ता का संचालन कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसौदिया ने किया ।