जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 माह से फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता नाबालिग लडकी को भीलवाड़ा से दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 19.08.2023 को पुलिस थाना रायथल पर फरियादी ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बहिन उम्र 16 साल को मुल्जिम राजकुमार पुत्र गंगाराम जाति मीणा निवासी गुवाड़ी पुुलिस थाना रायथल बहला फुसला कर भगा कर ले गया है, इस पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर थाना रायथल द्वारा अनुसंधान किया गया।