बाड़मेर, 15 अक्टूबर। मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम, संस्था भरतपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आश्रयहीन असहाय बीमार लावारिस प्रभु स्वरूप पीड़ितों के लिए 19 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले में 16 एवं 17 अक्टूबर को दो दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने आदेश जारी कर समस्त वृताधिकारियो एवं थानाधिकारियो को अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार समस्त थानाधिकारीगण एवं बीट कांस्टेबल संबंधित हल्का क्षेत्र में 16 एवं 17 अक्टूबर दो दिवसीय अभियान के दौरान रेल्वे स्टेशन, धार्मिक स्थल, बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों के आसपास गंभीर एवं वेदनादाय तकलीफों का दंश झेल रहे पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में लाने की कार्यवाही करेंगे। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियो एवं कार्मिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए निर्देशित किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रतापसिंह ने बताया कि इस अभियान में विभिन्न विभागों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि कहीं पर भी आश्रयहीन असहाय बीमार, लावारिस हालत में नजर आएं तो इसकी सूचना अपना घर संस्था भरतपुर के दूरभाष 8764396815 एवं 9950737673 पर दें। ताकि इनको रेस्क्यू करते हुए इनको सेवा एवं उपचार उपलब्ध कराया जा सके।