तेज बारिश के चलते तमिलनाडु, कर्नाटक और पुड्डुचेरी में बुधवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, भारी बारिश के चलते मद्रास हाई कोर्ट की चेन्नई बेंच ने बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है।तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने का निर्देश दिया है। महानगर चेन्नई नगर निगम ने कहा कि वह नालों में भर गया पानी निकाल रहा है। चेन्नई नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।उधर, कर्नाटक में मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश बुधवार सबह तक जारी रही। राजधानी बेंगलुरु समेत कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया। बेंगलुरु में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्राइवेट कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है।मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल के साथ-साथ गोवा बिहार में बारिश का का अनुमान जताया गया है। देश के बाकी राज्यों में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार को तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।