विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में हैं। यह उनका पहला पाकिस्तान दौरा है। वे मंगलवार को पड़ोसी देश पहुंचे थे, जहां इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर बच्चों और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।इसके बाद शाम में PM शहबाज शरीफ ने SCO नेताओं के लिए डिनर रखा। यहीं PM शहबाज और जयशंकर की मुलाकात हुई। पाकिस्तानी PM ने हैंड शेक किया। पिछले साल गोवा में SCO की एक बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को नमस्ते किया था और हाथ मिलाने से परहेज किया था।जयशंकर आज सुबह ग्रुप लीडर्स के फोटो सेशन में शामिल होंगे। इसके बाद 10:30 बजे से SCO की बैठक शुरू होगी, जो 1 बजे तक चलेगी। इसमें SCO के व्यापार और आर्थिक एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद 2 बजे लंच होगा। शाम 4 बजे जयशंकर से पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।