प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय भजन सम्राट प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन गायक प्रकाश माली ने ओ गोरा धोरा री धरती रो, पिच रंग पाडा री धरती रो, पितल पाथल री धरती रो, मीरा कर्मा री धरती रो, मै कितरो करां रे बखान, कण कण से गंूजे राजस्थान, हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा, ओ नीले घोडे रा असवार, म्हारा मेवाडी सरदार, राणा सुणता ही जा ज्यो जी, मेवाडी राणा सुणता ही जा ज्यो जी, राणा थारी दकाल सुनकर अकबर धूज्यो जाए, हल्दीघाटी रंगी खून सूं, नालो बहतो जाए, चाली मेवाडी तलवार, बग्या खुना का खंडार, म्हाने जीबा सूं नहीं प्यार, म्हाने मरणो है एक बार, मायड थारो वो पूत कठे, वो एकलिंग दीवान कठे, वो महाराणा प्रताप कठे, हल्दीघाटी में समर लडयो, वो चेतक रो असवार कठे, वो झुक्यो नही ना हारीयों, अकबर री सेना रे आगे, उण वीर सूरमा री यादा, हिवडा में जोश जगा जाव, ये देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का, मेरे देश का यारों क्या कहना, मेरा देश है दूनिया का गहना, मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती ईई, हे प्रीत जहां की रीत सदा, वहां के गीत गाता हूॅ, मैं भारत का रहने वाला हूॅ, भारत की बात सुनाता हूॅ, काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता हैं, कुछ ओर नहीें आता हमको, हमे प्यार निभाना आता है, जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मै बात वहीं की दोहराता हूॅ, मै भारत का रहने वाला हूॅ भारत की बात सुनाता हूॅ, आ धरती गोरा धोरा री, आ धरती मिठा मोरा री, ई धरती रो रूतबो उंचों, आ बात करें कूचों कूचों, जोहर री जागी आग अठे, रण मील गया राग विराग अठे, तलवार उगी रण खेता में, इतिहास मंडयों रेतां में, चुडावत मांगी सेनाणी, सिर काट दे दियो क्षत्राणी, अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे, अबके बरस तेरी प्यासों में पानी भर देंगे अबके बरस तेरी चुनर में धानी कर देंगें, अबके बरस, ये दुनिया तो है आनी जानी, बहता सा पानी, तेरे हवाले ये जिंदगानी कर देंगे, स्वाभीमान झुका ना जिसका, वह धरती अमर चित्तौड है एवं जिंदगी की यहीं रीत है हार के बाद ही जीत है सहित कई वीरों की गाथाएं एवं देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई व नृत्य किया।