अक्‍सर लोग अपनी कार को लेकर परेशान रहते हैं। गाड़ी में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह खुद संकेत देने लगती है। ऐसे ही अगर फ्यूल पंप में गड़बड़ी आती है तो वह पहले से ही संकेत देने लगता है। किस तरह फ्यूल पंप की खराबी (Car Engine Tips) को पहचाना जा सकता है। आइए जानते हैं।

कार को चलाने में जितना मजा आता है उतनी ही परेशानी किसी एक पार्ट के खराब होने पर होती है। लेकिन गाड़ी में अगर किसी भी तरह की परेशानी आने वाली होती है तो उसके संकेत पहले से ही मिलने लगते हैं। फ्यूल पंप में अगर किसी भी तरह की परेशानी आने वाली होती है तो किस तरह के संकेत मिलने लगते हैं। समय से ठीक न करवाने पर किस तरह के नुकसान हो सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

क्‍या होता है फ्यूल पंप

किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरुरत पड़ती है। फ्यूल टैंक से इंजन तक ईंधन को पहुंचाने के लिए फ्यूल पंप का उपयोग किया जाता है। इसलिए यह पार्ट फ्यूल सिस्‍टम के लिए काफी जरूरी हो जाता है। अगर इसमें किसी भी तरह की खराबी आ जाती है तो फिर गाड़ी को चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।

कैसे करता है काम

जब भी गाड़ी में चाबी लगाकर इग्निशन को ऑन किया जाता है तभी फ्यूल पंप भी काम करना शुरू कर देता है। गाड़ी को स्‍टार्ट करने के लिए लगने वाले फ्यूल को भी इसी के जरिए इंजन तक पहुंचाया जाता है और गाड़ी चलाने के दौरान भी यह प्रक्रिया लगातार होती है।

क्‍या मिलते हैं संकेत

अगर किसी गाड़ी में फ्यूल पंप में खराबी आने वाली हो तो कुछ खास तरह के संकेत मिलने लगते हैं। जिनको ध्‍यान में रखकर परेशानी को बड़ा होने से पहले ही समझकर ठीक करवाया जा सकता है।

सबसे पहले तो इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि अगर अचानक से गाड़ी मिसफायर करने लगे या इंजन से बार बार सामान्‍य से अलग आवाज आने लगे तो फ्यूल पंप में खराबी का संकेत हो सकता है।

इंजन अगर थोड़ी ही दूरी तक चलने के बाद ओवरहीट होने लगता है तो भी इस बात का खतरा बढ़ जाता है कि गाड़ी का फ्यूल पंप खराब हो गया है।

अगर इंजन खुद से बंद और ऑन हो रहा है तो भी इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि फ्यूल पंप में खराबी आ गई हो।