केशो राय पाटन कस्बे में आज रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर भगवान की केशव राय जी के मंदिर में भगवान की उत्सव मूर्ति को विशेष रथ में  विराजमान कर मंदिर परिसर की परिक्रमा करवाई गई इस अवसर को पुजारी के अलावा श्रद्धालु ज़न भी मौजूद रहे वही प्रजापति समाज की जगदीश भगवान के मंदिर पर भी रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना व श्रंगार किया गया