कोटा. जिले की देवली थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण मे एक वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी को पकड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि थाना देवली मांजी द्वारा हत्या के प्रकरण मे एक वर्ष से फरार 10 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा के सुपरविजन तथा वृताधिकारी वृत सांगोद नरेन्द्र नागर के निर्देशन मे थानाधिकारी देवली मांझी सुरेश मीणा द्वारा टीम का गठन कर वांछित आरोपी के बारे मे सुचना एकत्रित कर तकनीकी सहायता से टीम द्वारा आईपीसी मे वांछित एक वर्ष से फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आराेपी बंकट सिंह उर्फ बनै सिह पुत्र जल्लाद सिह उर्फ जयसिह जाति राजपुत निवासी बम्बोली थाना देवलीमांझी को पकड़ा गया। इस दौरान सुरेश हैड, मामराज व जीतराम मौजूद रहे।