बालोतरा, 14 अक्टूबर। सोमवार को संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति परिसर कार्यालय में कृषि आदान विक्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, बीज नियंत्रण आदेश 1983 एव कीटनाशी अधिनियम 1968 को विस्तार से समझाया।

सहायक निदेशक कृषि पदम सिंह भाटी ने डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में तीन बैग एसएसपी एवं एक बैग यूरिया अथवा नैनो डीएपी के अधिकाधिक उपयोग करने का आहवान किया। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि उर्वरक का वितरण पोस मशीन द्वारा कृषकों को किया जाए ताकि नियमानुसार उर्वरक वितरण सुनिश्चित हो।

 बैठक में आदान कृषि विक्रेता संघ के अध्यक्ष ललित दानी सहित 55 विक्रेताओं ने भाग लिया।