BSNL की तरफ से कई अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं। जियो और एयरटेल की तुलना में कंपनी कम कीमत में अच्छे-खासे बेनिफिट ऑफर करती है। बीएसएनएल का एक ऐसा प्लान है। जिसमें 105 दिन की वैलिडिटी के लिए रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें रोजाना 7 रुपये से भी कम खर्च आता है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान खोजना एक चुनौती बन गई है। जब से रिचार्ज महंगे हुए हैं तभी से यूजर्स अपने लिए अफोर्डेबल रिचार्ज ऑप्शन तलाश रहे हैं। सस्ते रिचार्ज के लिए लाखों लोग तो ऐसे हैं, जो सिम पोर्ट करवा चुके हैं। जहां जियो-एयरटेल जैसी कंपनियों के प्लान बहुत महंगे हैं तो दूसरी तरफ बीएसएनएल है जो इन दोनों की तुलना में सस्ते प्लान ऑफर करती है।

अगर आप अपने लिए BSNL का कोई सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो यहां एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें 7 रुपये से कम खर्च में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट मिलते हैं।

BSNL का अफोर्डेबल प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी 105 दिनों की वैलिडिटी के लिए एक किफायती प्लान ऑफर करती है। इसमें यूजर्स को इस वैलिडिटी के लिए रोजाना 2GB डेटा मिलता है। साथ में 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें कुल 210 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसकी कीमत 666 रुपये है। इसे बीएसएनएल का ‘सिक्सर प्लान’ भी कहा जाता है। कंपनी इसे पहली बार 2017 में लेकर आई थी।