राजस्थान में आज (सोमवार) भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। उदयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 इंच यानी 100 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का यह नया रिकॉर्ड बना है।इससे पहले उदयपुर में अक्टूबर में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 49.6 एमएम का है, जो साल 1983 और 2019 में दर्ज हुई थी। दिन का तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री तक नीचे आ गया है। रविवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, माउंट आबू में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा था। इससे दिन में ही हल्की ठंडक महसूस होने लगी थी। जालोर में सोमवार सुबह से बादल छाए हैं। यहां कल रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।फसलों की कटाई के बीच बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। टोंक में बारिश के कारण सरसों की बुवाई में देरी हो रही है। इस साल हुई अच्छी बारिश के बावजूद किसान समय पर बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। बांसवाड़ा में मानसून सीजन की विदाई के बाद हुई बारिश के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। बांसवाड़ा जिले में 90 फीसदी फसल नष्ट होने से किसान चिंतित हैं।झालावाड़ सहित तमाम जिलों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करीब 25 फीसदी फसलें खराब हो गई हैं। तेज हवाओं से खेतों में फसलें आड़ी पड़ी हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं