बाड़मेर,13 अक्टूबर l नवो बाड़मेर के तहत समन्वित प्रयास–सशक्त समाज अभियान की अभिनव पहल करते हुए
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उपखंड क्षेत्र बाड़मेर का शिविर सोमवार को पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार नवो बाड़मेर के तहत आयोजित होने वाले इस शिविर में उपखंड क्षेत्र बाड़मेर के दिव्यांग व्यक्ति उपस्थित होकर दिव्यांग प्रमाण पत्र ,दिव्यांग पेंशन,पालनहार योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं l इस दौरान समाज कल्याण एवं रोडवेज की ओर से संचालित योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी आवेदन कर किया जा सकता हैं l उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे l इसके अलावा पंचायतीराज एवं दिव्यांगों के लिए पेंशन एवं पालनहार ,रोजगार योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा l रोडवेज की ओर से पास बनाने की व्यवस्था की जाएगी l उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं जन आधार में संशोधन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी l उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांगजन आधार कार्ड , जन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा जन आधार से लिंक मोबाइल साथ में लेकर आए तथा ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।