राष्ट्रीय मेला दशहरा में सोमवार को विजयश्री रंगमंच पर शाम 8:30 बजे सिंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय गायक, संगीतज्ञ, गीतकार, कलाकार और अभिनेता जतिन उदासी और उनके बैंड की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। जतिन उदासी शास्त्रीय सिंधी संगीत रचनाओं को भी प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत करने के लिए प्रख्यात हैं। अपनी प्रस्तुतियों को लेकर वे युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। जतिन उदासी ने कई बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल सॉन्ग दिए हैं। वहीं सिंधी फिल्म "तूहीजे प्यार में" तथा "युग पुरुष सद्गुरु साईं टेऊंराम" में मुख्य भूमिका भी निभाई है। कार्यक्रम भाटिया एंड कंपनी की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिंधी कार्यक्रम से पूर्व विजयश्री रंगमंच पर ही रात्रि 7 बजे बरखा जोशी और ग्रुप की ओर से शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।