कोटा

फ़रीद खान

कोटा में डांडिया रास के दो दिवसीय आयोजन का भव्य समापन 

-पारंपरिक गरबा धुनो पर जमकर थिरके शहरवासी, हास्य मंनोरंजन भी हुआ 

-हर्षिता और हिमांशु जैन को बेस्ट गरबा कपल का अवार्ड

कोटा। नवरात्रि के उपलक्ष्य में बोरखेड़ा स्थित एमआई गार्डन में दो दिवसीय डांडिया रास गुरुवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला रहें। हाड़ौती के प्रसिद्ध कलाकार अटरु वाले फूफाजी गोपाल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुति से सबको खूब गुदगुदाया। समापन समारोह के अतिथि ब्राह्मण कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित और ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिलाध्यक्ष रवि सामरिया मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। डांडिया रास में सम्मिलित गरबा के शौकीन काफी उत्साहित दिखे देर-रात तक गरबा की धुन पर थिरकते रहे। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गरबा किया और आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे लोगों ने शानदार प्रस्तुतियों के साथ माहौल को और भी जीवंत बना दिया। 

-यह रहे आयोजक और प्रायोजक : 

कार्यक्रम में सूयार्शं जैन, अनुकूल शर्मा और राहुल पाटनी, नितिन दुबे, राज सिंह, दिनेश नागर, शुभम जैन, यतीन गौतम, अनिल वर्मा, एम आई गार्डन के डायरेक्टर इरशाद संयोजक रहे। डांडिया रास आयोजन के मुख्य प्रायोजक एस.जे इवेंट, सिल्वर कॉउन और प्लानिंग प्रो एवं जेड क्लब, बालाजी डिजिटल, चिराग स्टेशनर्स और कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा मीडिया फाउंडेशन) रहा।

-यह हुए सम्मानित :

कार्यक्रम में हर्षिता और हिमांशु जैन को बेस्ट गरबा कपल का अवार्ड और बेस्ट डांडिया सानवी एवं बेस्ट शोलो डॉसर प्रिंसी जैन, फलक गुरबक्शानी व बेस्ट स्टिक दीपक जैन के नाम रहा। समापन समारोह की बेस्ट गरबा कपल विजेता लहर और मेघा जैन रही। बेस्ट डॉस में राजुल कोहली, मीनू पाटनी, बेस्ट ड्रेस मिनेश, दिपाली जैन, लिनिशा जैन और डॉ. ईतिका खान के नाम हुआ। डांडिया रास में हाइब्रिड डीजे साउंड एवी ट्यून और ड्रोन लाइट्स आयोजन को रंगारंग बना दिया। डांडिया रास शक्ति और सशक्तिकरण को समर्पित रहा। कार्यक्रम में पारंपरिक गरबा, घूमर सहित लोक संस्कृति की झलकियां नजर आई। महिलाओं और युवक युवतियों में ख़ासा उत्साह उल्लास और उमंग देखने को मिला। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस अप गरबा और बेस्ट डांडिया प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट दिए गए। लकी ड्रॉ भी खोला गया। बच्चों, महिलाओं और युवा ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की, कार्यक्रम की एंकरिंग अंतरिक्ष गौड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में मौजूद लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने आंनद उठाया। प्रतिभागियों और दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इसे सफल बनाने में आयोजकों की तारीफ की। डांडिया रास टीम ने इस मौके पर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के पश्चात आयोजन को द्वारा मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर आत्मिक श्रद्धांजलि भी व्यक्त की गई। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को सराहनीय बताया और आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई भी दी।