अहंकार का हुआ अंत, 5 मिनिट भी नही लगे, धू धू कर जल उठा

इटावा

अहंकार के अंत के साथ ही असत्य पर सत्य जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पर शनिवार को इटावा नगर में 51 फीट रावण के पुतले के साथ 21- 21 फीट के कुंभकर्ण , मेघनाथ पुतले जलाए गए। साथ ही लंका दहन किया गया। इटावा नगर के दशहरा मैदान में रावण दहन को देखने के लिए हजारों लोग साक्षी बने । इस अवसर पर 5 मिनिट भी नही लगे और धू धू करके रावण का पुतला जलकर खाक हो गया। इटावा रामलीला मैदान से भगवान राम लक्ष्मण हनुमान सहित अन्य झाकियां अखाड़ों के साथ दशहरा मैदान पहुंची। जहा पर नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी व अधिशासी अधिकारी राजू लाल मीना सहित पार्षदों ने रामलीला मंडल के पदाधिकारियों और अखाड़ा उस्ताज का साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही नगर पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई जिसके बाद रावण का पुतला दहन किया गया। 

करीब एक घंटे तक चली आतिशबाजी

---- 

इस बार रावण दहन को आकर्षण बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष आतिशबाजी की गई करीब एक घंटे तक दहन से पूर्व आतिशबाजी की गई। जिसको देखने के लिए लोगो में उत्साह रहा । वही इस दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। 

तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन 

---- 

इटावा नगरपालिका द्वारा इस बार दशहरे को लेकर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। जिसमे शुक्रवार रात्रि को स्टार नाइट कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही रावण दहन के साथ ही नगरपालिका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया।