सिरोही जिला: बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

- आबूरोड व सिरोही समेत जिले के कई कस्बों में दशानन, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का किया गया दहन

- रावण दहन से पूर्व भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान तथा उनकी सेना की विशाल शोभायात्रा निकाल कर की गई शानदार आतिशबाजी 

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड समेत समूचे सिरोही जिले में शनिवार को विजयादशमी का पर्व परम्परागत उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। आबूरोड में रावण दहन का कार्यक्रम रेलवे के ग्राउंड पर, जबकि सिरोही में राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास नेहरू स्टेडियम से सटे रावण दहन स्थल पर किया गया। शिवगंज, पिण्डवाड़ा, सरूपगंज, माउंट आबू आदि में भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए होने की जानकारी मिली है। विजयादशमी पर सुबह-सुबह कई घरों में शस्त्र पूजा के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों की ओर से भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई लोगों ने अपने वाहनों की सफाई कर उनकी भी पूजा की। जिन लोगों ने नवरात्र के दौरान अपने वाहन बुक कराए थे, वे उन वाहनों को शुभ मुहूर्त में अपने घर ले आए और पूजा-अर्चना की। आपको बता दें कि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की और बुराई व अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है। 

आबूरोड पालिका की ओर से शहर के रेलवे ग्राउंड में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आबूरोड पालिका के बैनर तले कार्यालय परिसर से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी व उनकी सेना की विशाल शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा ने पालिका कार्यालय परिसर से अपराह्न तीन बजे बाद प्रस्थान किया। बैंड-बाजों, ऊंट, घोड़ों के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख रास्तों से होकर गुजरी। रास्तें जगह-जगह आतिशबाजी की गई और शहरवासियों ने शोभायात्रा पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया। रेलवे ग्राउंड पहुंचने पर शोरगरों ने शाम छह से सात बजे तक करीब घंटेभर तक शाम के झुरमुट अंधेरे में जमकर आतिशबाजी की। 

रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी व पिण्डवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, विशिष्ट अतिथि रेवदर विधायक मोतीराम कोली व पूर्व विधायक जगसीराम कोली, कार्यक्रम के अध्यक्ष मगनदान चारण, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, मनीष परसाई, राधेश्याम शाक्य, दीपेश अग्रवाल, प्रेमसिंह लोधा, शैलेश अवस्थी, राजेन्द्र गहलोत, दीपककुमार, पालिका में नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार व अधिशासी अधिकारी शिवपाल सिंह, पार्षद अर्जुनसिंह 'भायाÓ, रितेशसिंह चौहान, राधेश्याम शाक्य, पुलिस छंगाणी, मुकेश मोदी, मनीष मोरवाल, किशन रैगर आदि के साथ आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, तहसीलदार, आबूरोड शहर थानाधिकारी बंसीलाल साध समेत सरकारी अमले की मौजूदगी में आतिशबाजी के दौरान आकाश से धरती पर उतरते रंग-बिरंगे सितारों व सतरंगी आसमां का नजारा देखते ही बन रहा था। सतरंगी आतिशबाजी के बाद राम की वेशभूषा धारण किए युवा ने डूंगरपुर के कारीगरों ने तैयार किए रावण के पुतले की नाभी पर व मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतलों धनुष-बाण चलाने पर तीनों पुतले धू-धू कर जल उठे। समूचा ग्राउंड जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। रावण दहन स्थल पर अपराह्न तीन बजे बाद से ही मेले सरीखा माहौल रहा। 

..........................................................................................